राजेश्वरी महिला महाविद्यालय में अनुमति के बाद स्नातकोत्तर कक्षाएं चलेंगी

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी
हरहुआ स्थित राजेश्वरी महिला महाविद्यालय को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने इस सत्र से समाजशास्त्र ,राजनीतिशास्त्र और गृह विज्ञान विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाओं के संचालन की अनुमति प्रदान कर दी है। महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ0 राघवेन्द्र नारायण सिंह ने अवगत कराया कि इस सत्र से ही तीनों विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
उन्होंने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रति इस हेतु अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया है। क्योंकि अब महाविद्यालय की छात्राओं को स्नातकोत्तर की शिक्षा सहज रूप में उपलब्ध होगी और उन्हें दूरस्थ महाविद्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा। राजेश्वरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रबंध कारिणी समिति के समस्त पदाधिकारियों ने इस उपलब्धि हेतु हर्ष व्यक्त करते हुए डॉप राघवेन्द्र नारायण सिंह को शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply