वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न कार्यों यथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)और लोहिया स्वच्छ बिहार एवम् अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक उनके कार्यालय वेश्म में किया गया।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण अंतर्गत विभाग द्वारा प्राप्त नये लक्ष्य 7877 के विरूद्व 7871 स्वीकृति दिया जा चूका है एवं 7871 के विरूद्व 4371 लाभार्थियों को प्रथम किस्त के राशि का भुगतान किया गया है, शेष लाभुकों को अविलंब भुगतान एवं सभी प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों का कार्य प्रारंभ कराते हुए द्वितीय किस्त का भुगतान कराने का निदेश सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं ग्रामीण आवास पर्यवेक्षकों को दिया गया।मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत लक्ष्य 2622 के विरूद्व 2471 आवासों को पूर्ण करा लिया गया है शेष लंबित 151 आवासों एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास साहयता योजना अंतर्गत स्वीकृति 1450 लक्ष्य के विरूद्व 1257 आवास पूर्ण करा लिया गया है, शेष लंबित 193 आवासों को जल्द पूर्ण कराने का निदेश सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं ग्रामीण आवास पर्यवेक्षकों को दिया गया।
लोहिया स्वच्छ बिहार योजना के तहत सभी पंचायतों में बन रहे अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (WPU) का निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए कचरा पृथक्करण कराने का निदेश दिया गया। इसके अंतर्गत आम ग्रामीणों को संबध करते हुए उपयोगिता शुल्क में वृद्धि लाने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा योजनाओं को जल्द पूरा करने का निदेश दिया गया साथ ही योजनाओं को क्रियान्वित करके रोजगार सृजन करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं ग्रामीण आवास पर्यवेक्षकों हर महीने के दिनांक 1 से 10 तारीख तक जांच करने का निदेश दिया गया। डब्लूपीयू के लिए मुखिया स्तर से बात करके जमीन उपलब्ध कराते हुए सीओ से एनओसी लेने का निदेश दिया गया।आरटीपीएस काउंटर को जल्द चालू करने का निदेश दिया गया।उक्त बैठक में जिलाधिकारी विशाल राज के साथ उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, प्रशिक्षु आईएएस प्रद्युमन सिंह यादव, ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, एवं अन्य सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ साथ प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, ईओ आदि उपस्थित थे।