ग्रामीणों की फरियाद नहीं सुन रहे अधिकारी
भीषण गर्मी में जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त
=============
समाज जागरण रंजीत तिवारी
*रामेश्वर वाराणसी*।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास के तमाम कार्य संचालित हैं जिसमे कुछ कार्य तेजी पर हैं लेकिन कुछ योजनाये धरातल पर दम तोड़ रही हैं। लापरवाह कर्मचारियों के चलते योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है।
ज्ञातव्य हो कि सेवापुरी विकास खंड के बरेमा गांव में लगाए गए हर घर जल योजना का लाभ दर्जनों घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है, जिसका मुख्य कारण कर्मचारियों का लापरवाही सामने आ रही हैं।ग्रामीणों ने बताया शुरु में हर घर जल पहुंच रहा था लेकिन लीकेज और कनेक्शन बढ़ने के कारण अंतिम सिरे तक पानी महीनों से नहीं पहुंच रहा है।भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध नहीं होने से आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीण आदित्य तिवारी ने अवगत कराया कि पेयजल उपलब्ध नहीं होने की शिकायत सेवापुरी विकास खंड अधिकारी को किया गया लेकिन आज तक बेअसर रहा। रंजीत ने सीडीओ वाराणसी से शिकायत किया तो कुछ घरों में दो चार दिन तक पानी आया था लेकिन अब पुनः पानी आना बंद हो गया है।
बरेमा गांव के संतोष तिवारी, छोटू सिंह, वीरू तिवारी,लल्लन तिवारी,अजय तिवारी,गायत्री देवी,सोनू तिवारी सहित अन्य लोगों ने जल्द समस्या के समाधान हेतु उच्च अधिकारी से गुहार लगाई है।

