प्रखंड के ग्रामीण इलाकों मे बिजली की आँख मिचोली जारी : ग्रामीणों मे आक्रोश



दैनिक समाज जागरण निशांत तिवारी प्रखंड संवाददाता हंटरगंज

चतरा (झारखंड) 15 अप्रैल 2023 हंटरगंज प्रखंड के ग्रामीण इलाकों मे बिजली की लगातार आँख मिचोली जारी है।बिजली विभाग द्वारा 24 घंटे निर्बाध बिजली के वायदे खोखले साबित हो रहे है जिससे ग्रामीणों मे आक्रोश पनप रहा है ग्रामीणों का कहना है की विभाग को बस बिजली बिल का भुगतान समय पे चाहिए ग्रामीणों को बिजली नही । प्रखंड के ग्रामीण इलाकों काशी केवाल,बलूरी आरु गेरुआ,नावाडीह भोकताडीह ,पाण्डेयपुरा,करमा, करानी,सोनपुरा,पचमो,ढोलिया, इंद्राही,दलकोमा, कोइरिया,दूदू ,नोनेया ,पाली गांव मे ग्रामीणों को आये दिन बिजली संकट से परेशान देखा गया है।
ग्रामीणों का कहना है की ये देखा गया है की जैसे जैसे गर्मी बढ़ती है वैसे वैसे बिजली की परेशानी उत्पन्न होती है आज डिजिटल युग मे बिजली के बिना कोई भी कार्य संभव नही है पर प्रखंड मे बिजली संकट हमेसा से रहा है कभी भी इसके बारे मे कोई सोच विचार नही किया जा रहा है आये दिन अखबारों मे विभाग द्वारा संदेश दिया जाता है की हमारी उत्पादन क्षमता बड़ रही है पर उत्पादन हुई बिजली कहा चली जाती है पता नही देखा जाये तो विभाग द्वारा जारी किये गये सारे संदेश सारे वायदे धरातल पर विफल साबित हो रही है और बिजली संकट ग्रामीण इलाकों को पीछे की तरफ धक्का देने का काम कर रहा है जिसपे विचार करने की अवस्यकता है