पर्यावरणविद , पार्षद अमित, मुखिया पूनम ने मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम कापौधा लगाकर किया शुभांरभ



समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार प्रखंड छत्तरपुर

छतरपुर अनुमंडल के डाली बाजार के कौशल नगर में 50 फिट का बनाया गया था रावण का पुतला

पर्यावरणविद ट्री मैन डॉ कौशल किशोर जायसवाल, धर्मपत्नी सह पंचायत के मुखिया पूनम जायसवाल और पुत्र  सह जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने   नवरात्र के समापन पर  डाली बाजार के कौशल नगर  स्थित अकेलवा मैदान में आयोजित तीन दशक से आ रहे मेला व सांस्कृतिक विरासत कार्यक्रम का शुभारंभ नेशनल मोहनलाल खुर्जा पार्वती देवी पार्क जैविक उद्यान व  विश्व के पहला पर्यावरण धर्म ज्ञान मंदिर के प्रांगण में थाईलैंड प्रजाति का बारहमासी आम लगाकर किया । उन्होंने कहा कि वर्ष 1994 से उक्त मैदान में  पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल के द्वारा मेला व रावण का पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। उक्त अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है जिसमें क्षेत्र के हजारों लोग हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाते हैं। पर्यावरणविद कौशल ने मानदर बजाकर लोगों को गुदगुदाया फिर कहा कि रावण का पुतला दहन के बाद लोगों को अपने अंदर की रावण रूपी अहंकार को जलाने की जरूरत है तभी हम समाज में फैले  प्रदूषण को समाप्त कर एकजुटता और शांति सौहार्द का वातावरण कायम करने में कामयाबी हासिल कर सकते हैं। उक्त अवसर पर पंचायत डाली बाजार के मुखिया पूनम जायसवाल ने कहा कि हिंदू -मुस्लिम की एकता का ही यह मिसाल है कि इतना बड़ा आयोजन शांतिपूर्ण व  सफलता पूर्वक सम्पन्न होता है। उन्होंने इसके लिए  सभी लोगों  को शुभकामना देते हुए आभार व्यक्त किया।
दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष राम जी प्रसाद ,सचिव श्रवण जायसवाल, कोषाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद , संरक्षक महजर यादव रामजन्म यादव अल्पना देवी, गीता देवी, कौशल नगर में मेला व सांस्कृतिक  कमेटी के अध्यक्ष जायसवाल टिंबर के प्रोपराइटर अरुण कुमार जायसवाल, सचिन कुमार, सुचित कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद जायसवाल, संरक्षक धीरज जायसवाल, विकास जायसवाल, महेश यादव,पूर्व उप मुखिया अफजाल अंसारी, उप मुखिया नगीना खातून मिट्ठू सिंह,विनोद यादव, जुबेर अंसारी, गुलाम गौस, शहाबुद्दीन अंसारी, सुमित कुमार, रॉकी कुमार, पूर्णिमा कुमारी,अमन कुमार, शिल्पा जायसवाल, कोमल जायसवाल , श्याम देव पासवान, इदरीश ट्रेलर, खुर्शीद अंसारी के सहयोग से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मदद मिली। मौके पर प्रमुख लोगों में देवराज विश्वकर्मा,  इदरीश ट्रेलर, अरुण विश्वकर्मा मनोज विश्वकर्मा,श्याम नारायण सिंह , दीनानाथ प्रसाद, ,कल देव सिंह,जुम्मन अंसारी,डॉक्टर  महेंद्र राम, धर्मदेव यादव, शिवनाथ राम,  विनोद राम, समेत हजारों की संख्या में हिंदू -मुस्लिम समुदाय के लोग कौशल नगर के मेला में मनोरंजन के लिए शामिल हुए थे।।