नोएडा समाज जागरण डेस्क
नोएडा सेक्टर 49 बरौला गाँव के रहने वाले प्रेमचंद शर्मा के सर्विस रिटायरमेंट होने पूरे परिवार और पड़ोसियों मे उत्साह का महौल है , सहकर्मियों ने किया भव्य स्वागत। प्रेमचंद शर्मा नोएडा आर्थारिटी में उद्यान चौधरी के पद तैनात थे जिनका कल विदाई समारोह फूल माला पहनाकर की गई। इसके साथ ही उनके लंबी उम्र और स्वस्थ्य जीवन हेतू लोगों ने शुभकामनाएँ दी है। उनका भरा पूरा परिवार है परिवार मे चार बेटे चार बहुए और आठ पोते पोतियाँ है।
उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता ने उनके स्वस्यथ जीवन की कामना करते हुए कहा है कि अपने जीवन के अनुभव से हम लोगो को मार्ग दर्शन करे यहा हम लोग कामना करते है। उन्होंने अपना अनुभव भी लोगों के साथ साझा किया है। समाज जागरण परिवार के तरफ से भी उनको बहुत बहुत शुभकामनाएँ। समाज को मार्ग दर्शन करे।
8 पोता पोती है