प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने गंवाई जान,आरोपी प्रेमी गिरफ्तार



*शादी का दबाव बनाने पर आरोपी प्रेमी ने महिला का गला दबाकर किया हत्या, साक्ष्य छुपाने के लिए शव को पत्थर के नीचे दफनाया*

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

बालाघाट।(13सितंबर)चांगो टोला पुलिस ने नगरवाड़ा मार्ग पर कुमझर नाले के पास बीते दिनों एक महिला शव के मामले में एक आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार, बसेगांव के जंगल के बांस की बाड़ी के पास कोयला भट्टी के जंगल पर 10 सितंबर को एक महिला का शव पत्थर के नीचे दबा मिला था। मृतका की पहचान उसके बेटे अजय यादव, पिता मेवालाल और बहन की बेटी रोशनी ने कपड़े और राखी के आधार पर की। मृतका की पहचान सुनीता यादव (41) निवासी मंडला के रूप में हुई थी। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद थाना प्रभारी परसवाड़ा ने अजय यादव (22) की रिपोर्ट पर आरोपी बलराम भावरे के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया। आरोपी बलराम भावरे (32) से पूछताछ की गई। जिसने पूछताछ में बताया कि सुनीता के साथ मेरा प्रेम प्रसंग था। वह लगातार शादी का दबाव बना रही थी। साथ ही पुलिस में शिकायत करने की धमकी दे रही थी। इस वजह से मैंने उसकी हत्या की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

*दबाव के चलते उतारा मौत के घाट*

आरोपी युवक व महिला के बीच प्यार का बुखार परवान चढ़ा हुआ था जिसकी जानकारी धीरे धीरे फैलने लगी।इससे चिंचित होकर महिला अपने प्रेमी के ऊपर शादी का दबाव बनाने लगी जिससे दोनों में अनबन होने लगीं।रोज रोज की अनबन से प्रेमी तंग आकर प्रेमिका को रास्ते से हटाने का ही निश्चय कर लिया।सोची समझी साजिश के तहत प्रेमी युवक ने महिला को फोन कर चांगोटोला बुलाया यहां से दोनों बस में सवार होकर कुछ ही दूर जाकर उतर गए,और जंगल के तरफ चले गए जहाँ प्रेमी ने प्रेमिका को अपने आगोश में लेकर प्रेमिका का गला दबाने लगा जिससे प्रेमिका की मौत हो गयी।आरोपी युवक ने एक गढ्ढे में शव को छिपाकर उसके ऊपर भारी भरकम पत्थर रख दिया।लेकिन कहते है न मुजरिम कितना भी होशियार क्यों न हो लेकिन पुलिस की गिरफ्त से नही बच सकता।यही हुआ आरोपी युवक के साथ भी।आरोपी के मोबाइल डिटेल से आरोपी की गर्दन पुलिस के हाथ लग गयी जिससे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।