ऊर्जांचल संवाददाता मु० हफीज फुलील/ दैनिक समाज जागरण
अनपरा/ सोनभद्र। नगर पंचायत अनपरा के वार्ड नं 08 बल्लभभाई नगर मोहल्ला मुडिसेमर में स्थित प्राथमिक विद्यालय पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं। जर्जर स्थिति को सुधारने के लिए नपं महत्वकांक्षी योजना की ओर से तकरीबन 22 लाख रुपये आवंटित किया गया है। स्कूल के कमरे की छत जर्जर होने की वजह से विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जर्जर क्लास रूम में बच्चे पढ़ने को मजबूर थे। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने एक लिखित पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को देकर बताया कि विद्यालय की दोनों कमरा पूरी तरह से जर्जर हैं। यह भवन किसी भी समय गिर सकता हैं। बड़ी दुर्घटना होने की आशंका हैं। भवन और चारदीवारी के निर्माण कराने की मांग किया था। पत्र पर शिक्षा विभाग की टीम ने मौके पर जांच किया विद्यालय की दोनों कमरा जर्जर अवस्था मे मिला। इस प्राथमिक विद्यालय का भवन, शौचालय और चारदीवारी निर्माण की आवश्यकता है। जो भवन जर्जर हो चुकी हो उस भवन का कायाकल्प की क्या जरूरत हैं यह खेल समझ के परे हैं। नगर पंचायत द्वारा कायाकल्प किया जा रहा हैं। विद्यालय के नव निर्माण की आवश्यकता हैं। नपं द्वारा 22 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं आवंटित की गयी राशि में विद्यालय की चारदीवारी और शौचालय का भी निर्माण किया जायेगा। नगर वासियों के मुताबिक नगर पंचायत विद्यालय की कायाकल्प का निविदा निकाल कर सरकारी धनो का बंदर बाट किया जा रहा हैं।और सरकार की छवि को धूमिल किया जा रहा हैं।
