प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना द्वितीय फेज बैठक का आयोजन:आशीष कु साहू

समाज जागरण दीपक सरकार

छत्तरपुर प्रखंड सभागार मे प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत द्वितीय फेज का बैठक 08/04/2025दिन मंगलवार को प्रखंड सभागार मे रखा गया,जिसमे छत्तरपुर प्रखंड मे मात्र 13गाँव को ही प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयन किया गया है,जिसमे चराई,बारडीहा, देवगन,कचनपुर,बाघामाड़ा,भिखाहि, खजुरी,नौडीहा,रुदवा,तेलारी,शुसिगंज,चौरार,तेनुडीह, का चयन किया गया है,जिसके लिए आदर्श गाँव को 40लाख रूपये का अनुदान सरकार देगी विकास की गति बढ़ाने के लिए।बैठक मे मुखिया, पंचायत सचिव,रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, वार्ड सदस्य,को निर्देश दिया गया की दस लोगो का टीम बनाकर सर्वे एक सप्ताह के अंदर करना है जिससे डाटा को अपलोड किया जा सके। बैठक मे उपस्थित पंचायती राज समन्वयक विवेक श्रीवास्तव, बिपिओ अमरेंद्र कुमार, बसंत, राजू, संतोष,चयनित आदर्श गाँव के मुखिया पंचायत सचिव पंचायत सहायक वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply