मुख्यमंत्री द्वारा स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड से उदयपुर,वाराणसी के प्रिंस चौबे को किया गया सम्मानित।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।* वाराणसी जनपद अंतर्गत विकास खंड हरहुआ के उदयपुर ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल द्वारा उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य किये जाने पर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया है।
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा युवा दिवस पर युवक मंगल दल उदयपुर,वाराणसी के अध्यक्ष प्रिंस चौबे को राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवार्ड 23-24 से लोकभवन लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से प्रदान कर सम्मानित किया।
उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदेश में तीन युवा एवं तीन महिला मंगल दलों को सम्मानित किया गया।चयन प्रक्रिया में वित्तीय वर्ष 2023-24 में किए गए कार्य वृक्षारोपण, स्वच्छता कार्यक्रम, नशामुक्ति, टीकाकरण, खेलकूद आयोजन, जैविक खेती, सोलर ऊर्जा सहित अन्य के बारे में जागरुकता फैलाने के आधार पर इनका मूल्यांकन किया गया। जिसमें पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्रिंस चौबे के नेतृत्व में वाराणसी जनपद ने हासिल किया ।प्रथम स्थान प्राप्त को शासन द्वारा पुरस्कार के तहत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा, प्रशस्तिपत्र, अंगवस्त्र व 1 लाख रुपए दिए जाते हैं। द्वितीय स्थान को 50 हजार और तृतीय स्थान को 25 हजार दिया जाता है।

Leave a Reply