समाज जागरण,सत्यभूषण तिवारी बड़ागांव/वाराणसी
स्थानीय क्षेत्र के साधोगंज बाजार स्थित मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने विद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किये टीम के बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उत्साहवर्धन किया और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि बच्चो के प्रतिभा को निखारने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद में भी प्रतिभाग करने की सलाह दी l
स्कूल के प्रबंधक सवेंद्र प्रसाद ने छात्रों के साथ-साथ छात्राओ को भी खेल -कूद में आगे आने के लिए प्रेरित किया। विज्ञान प्रदर्शिनी में आयुषी, स्मिता, यशस्वी, श्वेता की टीम प्रथम रहे।
बालीवाल में करण, आदित्य की टीम, ग्रीनग्रुप खो-खो व कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त किये।
शतरंज मे – प्रियांशी प्रथम, बैडमिटन में साक्षी व मुस्कान, कबड्डी में येलो ग्रुप में सभी बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया
विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार प्रधानाचार्य जे.जी. मिश्रा, उपप्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार, वृजेश पटेल ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विजय चौहान के देख-रेख में स्वेता,आयुषी, मानसी,दीपांशी,आरोही, जान्हवी ने वड़ी सुंदरता से प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर जिला सदस्य पंचायत पूजा वर्मा,छोटेलाल पटेल प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, अवधेश जायसवाल,संदीप दूबे, राजीव कन्नोजिया सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।