उपयंत्री मनमानी के खिलाफ 6 मई 2025 को धरना प्रदर्शन

समाज जागरण
शहडोल।आगामी 6 में 2025 को दोपहर 12:00 बजे नगर पालिका परिषद प्रांगण शहडोल पर आक्रोश धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है । उक्त आशा की जानकारी देते हुए नगर पालिका शहडोल के वार्ड क्रमांक 29 के पार्षद शक्ति लश्कर ने बताया किसौ वर्षों से ऊपर नर्सरहा तालाब के बगल में मरघटी
*पर आम लोग खुले में दाह संस्कार करते थे जहां पर धूप पानी इत्यादि का हमेशा से अभाव होता था । इस कार्य को टेंडर कराकर चालू किया गया किंतु नगर पालिका में पदस्थ उप यंत्री शरद द्विवेदी द्वारा ठेकेदार को वर्क आर्डर नहीं दिया जा रहा है तथा श्री राम कॉलोनी के संचालकों के इशारो पर उक्त स्थान पर मरघटी ना बने इसलिए वर्क आर्डर रोक रखा है ऐसे घटिया सोच रखने वाले उप यंत्री के खिलाफ नगर पालिका प्रांगण में धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा । पार्षद शक्ति लक्ष्कार नेसमस्त वार्ड वासियों से आवाहन किया है कि धरना प्रदर्शन में अपनी सहभागिता प्रदान करें।

Leave a Reply