पालीगंज में किया गया भू सर्वेक्षण को लेकर आमसभा का आयोजन

समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल

पालीगंज/ शुक्रवार को अनुमंडल सह प्रखण्ड क्षेत्र के मेरा गांव स्थित पंचायत भवन परिसर में भू सर्वेक्षण को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के निर्देशानुसार पूरे राज्य में भूमि विवाद से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर भू सर्वेक्षण कराई जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से जगह जगह आमसभा का आयोजन कराई जा रही है। जिसके दौरान शुक्रवार को पालीगंज अनुमंडल सह प्रखण्ड क्षेत्र के नेरे गांव में आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड कार्यालय के जमीन सर्वे के कार्य में जुड़े हुए पदाधिकारीओ और ग्रामीणों के साथ जन संवाद हुआ और लोगों ने जमीन सर्वे से संबंधित जानकारी प्राप्त किया। मौके पर भू सर्वेक्षण जागरूकता टीम में शामिल अमीन पवन कुमार ने सर्वेक्षण से जुड़े सभी प्रकार की जानकारियां देकर ग्रामीणों को जागरूक किया। वही मौके पर उन्होंने बताया कि वैसे लोग जो किसी कारण इस आम सभा में उपस्थित नहीं हो पाएं हैं या जो लोग पूरी तरह समझ नहीं पाएं हैं वैसे लोग खिरिमोड स्थित पंचायत भवन पहुंचकर सम्बन्धित पंचायतों व मौजो के अमीन से मिलकर जानकारी प्रात कर सकते हैं। हर मौजा के अमीन व सम्बन्धित पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
मौके पर मेरा पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव, अमित कुमार उर्फ मिठू बाबा, दहिया पंचायत के पूर्व मुखियापति बिनोद कुमार, संजय यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।