इंजीनियर की तानाशाही से जनप्रतिनिधि परेशान,विधायक को लिखा पत्र हटाने की मांग

बरही नगर परिषद कार्यालय में पदस्थ इंजीनियर की तानाशाही से जनप्रतिनिधि परेशान है विधायक संजय पाठक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गई है।उपाध्यक्ष मोहन सिंह गोड,पार्षद सुरेश सोनी,इकबाल पवार,संतोष द्विवेदी,रुक्मणी बर्मन,उषा सोनी हीरालाल महतेल,ने विधायक संजय पाठक को पत्र लिखकर हटाने की मांग किया है। जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि इंजीनियर अपेक्षा वर्मा तानाशाही रवैया अपना आती है जनप्रतिनिधियों की नही सुनती पीआईसी के प्रस्ताव अनदेखा करती है जिससे नगर के विकास कार्य नही हो रहे। गौरतलब है कि नगर में कई विकास कर हुए हैं जहां पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की गई है और अधिकांश काम कमीशन खोरी के भेंट चढ़ गए है। नगर परिषद में हो रहे निर्माण कार्य में अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक कमीशन खोरी करते है और गुणवत्ता का सुधार न होने से लोगों में भारी आक्रोश है। इंजीनियर की तानाशाही से परेशान जनप्रतिनिधियों ने विधायक को पत्र लिखकर हटाने की मांग किया है।

Leave a Reply