समाज जागरण
भागलपुर-( बिहार) भागलपुर के नाथनगर में गुरुवार को भादो मास शुक्ल पक्ष भादो की चतुर्थी तिथि पर स्थापित किए गए श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन पूजा समिति के अध्यक्ष श्री पप्पू यादव के नेतृत्व में शांति सद्भाव व भाईचारे के साथ किया गया। श्री यादव ने गणपति बप्पा से जगत कल्याण एवं सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना किया। विसर्जन में श्रद्धालु हजारों की संख्या में उपस्थित थे ।विसर्जन के समय पूरे रेशमी शहर मे भक्ति भाव का वातावरण बना हुआ था ।पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा गणपति विसर्जन में किसी भी तरह का अशांति नहीं हुआ सारे श्रद्धालु श्रद्धापूर्वक श्री गणेश जी के विसर्जन किये। शांति सद्भाव व भाईचारे के साथ श्री गणेश जी का विसर्जन जो, मानवता दिखाई हम सभी शहरवासियों को इसके लिए धन्यवाद देते हैं। खास तौर पर पुलिस प्रशासन एवं पूजा समिति के कार्यकर्ता का सरहानिया योगदान पूजा समिति अध्यक्ष श्री पप्पू यादव, महामंत्री देवाशीष बनर्जी, राजेंद्र लाल, भावेश यादव, निजात अंसारी, अशोक राय, चंदन मिश्रा, राजेश दास, सफीउल्लाह अंसारी, जनार्दन ठाकुर, रंजीत यादव, संतोष गुप्ता, राजीव बर्मा,लखन खटीक, अभिनंदन यादव, प्रवीण यादव, संजीव साहू, समेत सभी लोग उपस्थित थे।