
आसिमगंज ईशानछड़ा निर्माण मार्ग पर पुलिया बंद होने के फलस्वरूप दक्षिण निताईनगर में करीब 10 परिवार पानी में डूबा हुआ हैं
————————
जल्द ही कार्रवाई की मांग।
———————— असम संवाददाता दैनिक समाज जागरण: लगातार बारिश के कारण राताबाड़ी के दक्षिण निताईनगर में 10 परिवार कृत्रिम बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. सड़क जलमग्न हो गई और घर के आंगन में पानी भर गया पीड़ित तस्लीम उद्दीन, ताज उद्दीन, कमरुल हुसैन, अबुल हुसैन, साहब उद्दीन और रेहान उद्दीन ने मीडिया को बताया। आसिमगंज- दक्षिण निताईनगर क्षेत्र में ईशानछड़ा निर्माण सड़क प्राचीन काल से जल निकासी व्यवस्था रही है फिलहाल लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई पुलिया के पूर्व दिशा में बसीर उद्दीन नाम के शख्स ने मिट्टी भर दी है. नतीजतन, जल निकासी व्यवस्था बंद हो गई और उनकी सड़कें जलमग्न हो गईं और उनके पिछवाड़े में पानी बढ़ गया जैसा कि एक बार पहले भी हुआ था, 18/5/2021 को उन्होंने रामकृष्णनगर अंचल अधिकारी का ध्यान आकर्षित किया और एक ज्ञापन जारी किया। बाद में अंचल अधिकारी के हस्तक्षेप से पुलिया खोली और जल निकासी की व्यवस्था की गयी
फिलहाल करीब एक महीने से यही स्थिति बनी हुई है थोड़ी सी बरसात होने पर उनमें जलभराव हो जाता है फिलहाल सड़कों पर पानी भर गया है और उन्हें बच्चों की चिंता सता रही है. कोई भी अप्रत्याशित घटना कभी भी घट सकती है इसके अलावा, कृत्रिम बाढ़ से उनकी कई फसलों और पौधों को अनकहा नुकसान हो रहा है। वे जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था कर उनकी समस्या के समाधान के लिए अंचल अधिकारी, राताबाड़ी विधायक विजय मालाकार व अन्य विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द समस्या समाधान हो सके .