आतंकी पन्नू ने हमला करने के लिए गैंगस्टर्स को साथ आने को कहा
26 जनवरी को माहौल खराब करने की दी चेतावनी
पंजाब /चंडीगढ़ (रघुनंदन पराशर दैनिक समाज जागरण )
चंडीगढ,16 जनवरी: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान को जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल, खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी करके मुख्यमंत्री और डी.जी.पी. गौरव यादव को 26 जनवरी को जान से मारने की धमकी दी है। पन्नू ने 26 जनवरी को मुख्यमंत्री पर हमला करने के लिए एक होने की अपील की है।बता दें कि इससे पहले भी पन्नू द्वारा बड़े हमले की धमकियां दी जा चुकी है। फिलहाल उक्त वीडियो को लेकर पुलिस चौकस हो गई है, जांच एजैंसियों द्वारा पता लगाया जा रहा है कि उक्त वीडियो कहां से पोस्ट किया गया है। फिलहाल जांच जारी है।गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन माहौल खराब करने की चेतावनी दी है. पन्नू ने सीएम मान से कहा है कि वो जहां भी तिरंगा फहराएंगे वहां माहौल खराब की तैयारी है. खालिस्तानी ने सीएम मान को सजा देने की बात कहीं है। पन्नू संसद पर हमले की धमकी भी दे चुका है। पन्नू इससे पहले भी कई बार देश को तोडऩे की धमकियां दे चुका है। पंजाब-हरियाणा के कई इलाकों में खालिस्तानी नारे लिखवाने में भी पन्नू का ही हाथ रहता है। इससे पहले पन्नू ने 13 दिसंबर को संसद पर हमले की धमकी दी थी. आपको बता दें कि पन्नू मूल रूप से पंजाब के अमृतसर के खानकोट का रहने वाला है. फिलहाल वो अमेरिका और कनाडा का भी निवासी है. वो लगातार खालिस्तान की मांग के नाम पर वीडियो जारी कर पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिश करता रहता है।