बहुउद्देशी ग्रामीण समिति पर बोरी ना होने से खरीदी बंद

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति कपसेठी पर बोरी ना होने से धान की खरीदी बंद होने से किसान परेशान हैं जबकि क्रय केंद्र पर अभी तक 148 किसानों से 8843 कुंतल धान की खरीद हो चुकी है बोरी के अभाव में इस समय धान खरीद नही हो पारही है जिससे किसान केंद्र पर आकर परेशान हो रहे हैं जबकि सचिव दयाशंकर राजभर से बात करने पर उन्होंने बताया कि बोरी तो आ रही है लेकिन जितनी चाहिए उतनी नहीं मिल रही है इस वजह से किसानों को अंगूठा लगाने में भी परेशानी हो रही है अगर पर्याप्त मात्रा में बोरी मिले तो दिक्कत दूर हो जाएगी।

Leave a Reply