पूर्व विधायक दिलीप लहरिया का तूफानी जनसंपर्क अभियान “पारा पारा टोला टोला ” के तीसरे चरण का आगाज

सीपत परिक्षेत्र के लुतरा से की शुरुआत

समाज के अंतिम पायदान पर खडा़ व्यक्ति भी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित: दिलीप लहरिया

मस्तूरी। विधानसभा क्षेत्र मस्तुरी के ग्राम पंचायत लुतरा में पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने दरगाह बाबा सैयद इंसान अली के दरबार में चादर पेश कर देश प्रदेश के अमन चैन खुशहाली की दुआ मांगी एवं “पारा पारा टोला टोला” सघन जनसंपर्क अभियान के तीसरे चरण का आगाज किया पूरे गाँव का भ्रमण कर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने जनसंपर्क के दौरान भूपेश बघेल सरकार की सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाए जिनसे हर व्यक्ति कहीं न कहीं लाभान्वित है, जिसका लाभ समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को मिल रहा है इसकी विस्तृत जानकारी आम ज़न के समक्ष रखी दिलीप लहरिया ने आगे बताया कि हमारी सरकार किसानों, महिलाओं, युवाओं एवं आमजन की हितैषी सरकार है जो सब के विकास के लिए सोचती है भूपेश बघेल जी की सरकार की योजनाओं एवं नीतियों से समाज के हर वर्ग का उत्थान हो रहा है, जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण ज़न सरकार की योजनाओं को समझने उत्साहित हैं राजीव गांधी किसान योजना, प्रति एकड 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा से किसान उत्साहित हैं भूमिहीन किसान न्याय योजना गौधन न्याय योजना गोबर खरीदी सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे आम ज़न को हो रहा है!
इस अवसर पर किसान कांग्रेस के अध्यक्ष प्रमोद जायसवाल , अमीन मोमीन, प्रमोद शर्मा, हाजी करीम बैग, शेख हमीद, नईम बैग, रोशन खान, इम्तियाज मेमन, सहित महिलाएं पुरुष युवा ग्राम वासी उपस्थित रहे।