स्टाप डैम निर्माण मे गुणवत्ता विहीन कार्य जारी

जनपद पंचायत जयसिंहनगर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जमुनिहा का मामला

शहडोल। जिले के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत जमुनिहा जो की अपने ग्राम पंचायत में करवाये जा रहा है निर्माण कार्यों को लेकर लेकर हमेशा समाचार पत्रों की सुर्खियां बना रहता है लेकिन मजाल है कि जनपद पंचायत के किसी भी जिम्मेदार की नजर ग्राम पंचायत जमुनिहा मे चल रहे इस मनमाने कारनामे पर कोई भी जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी को समझें व उसको सही व तय मापदंड से पूरा करवाये लेकिन यहाँ तो उसका उल्टा ही होता दिख रहा है सब के सब जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से किनारे भाग रहें हैं और शासकीय राशि का बन्दरबाँट निरंतर जारी हैं

क्या हैं मामला

जनपद पंचायत जयसिंहनगर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जमुनिहा मे आर. एस. मद से 65 लाख रूपये की लम्बी लागत से स्टाप डैम का निर्माण का कार्य करवाया जा रहा हैं लेकिन इस कार्य के स्थल पर पहुँच कर जब कवरेज किया गया तो इस निर्माण कार्य की जमीनी हकीकत कुछ और ही बया कर रही हैं यदि इस बरसात के मौसम मे अच्छी बारिश हो जाये तो यह निर्माण बरसात के पानी के साथ ही बह जायेगा

गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य जारी

ग्राम पंचायत जमुनिहा मे हो रहें इस स्टाप डैम का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत कातिरा के रोजगार सहायक के पति तथाकथित ठेकेदार के द्वारा करवाए जा रहे हैं इस निर्माण कार्य में निर्माण कार्य संबंधित तय मानको की जमकर अनदेखी की जा रही है निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करके गुणवत्ताविहीन निर्माण करवाया जा रहा हैं जो कार्य को देखने मे पहली नजर मे ही प्रतीत होता हैं लेकिन किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति की नगर उस निर्माण कार्य मे नहीं पड़ रही हैं 65 लाख की लागत से बन रहें इस स्टाप डैम मे शासन के द्वारा काम मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए जिससे काम उच्च क्वालिटी का पूर्ण हो और निर्माण कार्य का लाभ आमजन को मिले

स्टाप डैम के निर्माण मे घटिया राखड का उपयोग

ग्राम पंचायत जमुनिहा मे 65 लाख रुपए की लागत से बन रहें स्टाप डैम में जमकर के मनमानी की जा रही है जहां इस निर्माण कार्य में घटिया स्तर के राखड का उपयोग करके इतने लम्बी लागत से बन रहें स्टाप डैम की गुणवत्ता को कमजोर किया जा रहा है वही दूसरी ओर तय मानक के सरिया की जगह अपनी मनमर्जी से कार्य करवाया जा रहा है जो की इस सम्पूर्ण निर्माण कार्य मे प्रश्न खड़ा कर रहा है लेकिन इस विषय मे जिम्मेदारो का मौन रहना किसी और ओर ही इशारा कर रहा है