कोचाधामन में रबी महाभियान-2024 कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय में रबी महाभियान-2024 कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन इजहार अस्फी, विधायक, कोचाधामन एवं प्रखंड प्रमुख कोचाधामन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित राहुल रंजन, सहायक निदेशक उद्यान, किशनगंज एवं मो० मिराज, सहायक निदेशक (शष्य) द्वारा उपस्थित किसानों को कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मो० मिराज के द्वारा फसल विविधीकरण के माध्यम से किसानों को खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कोचाधामन के द्वारा विभागीय योजनाओं अन्तर्गतं बीज वितरण की जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से OTP प्राप्त कर बीज प्राप्त किया जा रहा है। वही विधायक इजहार अस्फी ने कृषि विभाग द्वारा ससमय बीज उपलब्ध कराये जाने पर संतोष व्यक्त किया गया। उनके द्वारा किसानों से अनुरोध किया गया कि वे कृषि विभाग के सभी योजनाओं में नियमानुसार ऑनलाईन आवेदन कर इसका लाभ प्राप्त करे। कृषि विज्ञान केन्द्र, किशनगंज के उपस्थित वैज्ञानिक के द्वारा किसानों को रबी फसलों के खेती की नवीनतम तकनीक की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कोचाधामन / प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, कोचाधामन / सभी कृषि समन्वयक / सभी किसान सलाहाकर / सभी सहायक तकनीकी प्रबंधक सहित विभिन्न पचायतों के सैकड़ो किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply