
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह
बांका/चांदन/आनंदपुर ओपी क्षेत्र के बाराकोला गांव से हृदय विदारक घटना सामने आई है। बताया जा रहा कि कटखने कुत्ते के काटने से शरीर में धिरे धिरे ज़हर फ़ैल जाने से एक व्यक्ति का मौत इलाज के दौरान हो गई है। इस आशय की जानकारी मृतक के छोटा भाई दिलीप यादव ने बताया कि मृतक अशोक यादव पिता स्वर्गीय धानो यादव को गत 30 सितंबर की रात पैसाव करने बाहर निकले थे, तभी कटखने कुत्ते की झुंड के चपेट में आने से मृतक के उपर हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। जिसे कटोरिया रेफरल अस्पताल में 1 अक्टूबर से लेकर निर्धारित समय पर चार डोज रेबीज की सुई लगाई गई थी। बताया जा रहा है कि रेबीज की सुई का असर नहीं होने से मृतक के शरीर में धिरे धिरे इंफेक्शन बढ़ गया। जिसे दो दिन पूर्व बेहतर इलाज हेतु देवघर के एक प्राइवेट क्लीनिक लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां अस्पताल के चिकित्सक डॉ सुमीत कुमार ने गुरुवार कि सुबह चार बजे के करीब मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
इधर मृतक का शव एम्बुलेंस से गांव पहुंचते ही शव को देखने सेंकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, और सबों आंखें नम हो गई। इनके आकस्मिक निधन से पत्नी संगीता देवी पुत्र राजकिशोर उर्फ राज बाबू, एवं मृतक के विधवा मां शकुंतला देवी व चारों बेटी बार-बार बद्दवास हो कर बेहोश हो रही है। इस दुखद घड़ी के मौके पर दक्षिणी बारने पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेश यादव, डॉक्टर बरूण यादव, आदि परिजन के अलावा दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।