रामनगरी अयोध्या में बारिश ने खोली विकास की पोल, सड़कों में दिख रहे हैं जगह जगह होल

समाज जागरण
अयोध्या।
रामनगरी अयोध्या में जिस जोरशोर से वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के दावे किये गए, करोड़ों की लागत से निर्माण कार्य हुआ। पूरे विश्व में यहां की ब्रांडिंग की गई, उस सब पर मानसून से पहले आई बारिश ने पानी फेर दिया। शहर में हुई भारी वर्षा ने यहां के विकास कार्यों की पोल खोल दी। जगह-जगह जलभराव तो हुआ ही, पक्की सड़कों पर बड़े-बड़े होल हो गए।
पहली ही बारिश से अयोध्या राम पथ और भक्ति पथ धंसने लगा है। जल भराव से अयोध्या के स्थानीय निवासी सहित आने वाले श्रद्धालु भी परेशान हैं।
अयोध्या के रामघाट कौसलेस कुंज देवकाली रामपथ सहित ज्यादातर मुहल्लो मे पानी भरने और सीवर चोक होने की शिकायतें नगर निगम को मिली हैं। ये हाल केवल शहर के मुख्य मार्ग ही नहीं बल्कि अंदर मोहल्लों का भी है।