समाज जागरण
विजय तिवारी
अनूपपुर। दिनांक 08/05/2025 को मुखबिर से सूचना मिली की एक सफेद रंग की बोलेरो जिसका नंबर MP 18 T 3186 है जिसमें अवैध शराब लेकर अनूपपुर तरफ से आकर धनपुरी मजीठा रोड तरफ जा रही है तभी थाना राजेन्द्रग्राम की पुलिस द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये तत्काल मौके पर रवाना होकर धनपुरी रोड पहुंचे तो एक सफेद रंग की बोलेरो काफी तेजी से भागते दिखा जिसका पीछा किये तो उक्त बोलेरो वाहन मजीठा रोड तरफ जाते दिखी तब मजीठा गांव की रोड पर बोलेरो वाहन का पीछा किये तो उक्त बोलेरो वाहन का चालक पुलिस को देखकर तेजी से वाहन को चलाते हुये मजीठा हार की तरफ जाने वाले रास्ते पर ले गया मजीठा हार में बनी पुरानी सूखी नहर के आगे रास्ता न होने से नहर के पास बोलेरो को छोड़कर जंगल तरफ तेजी से भागा जिसका पीछा किये किन्तु जंगल झाड़ियों का फायदा उठाकर भागकर फरार हो गया। मौके पर गवाहों के समक्ष वाहन की तलाशी ली गयी जो वाहन के पीछे की सीट पर खाकी रंग के कागज के 14 नग कार्टून की पेटी में देशी/अंग्रेजी शराब भरे होना पाया गया। प्रत्येक कार्टून को चेक करने पर एक कागज के कार्टून में देशी प्लेन मदिरा के पाव 50 नग प्रत्येक पाव में 180 ML शराब प्रत्येक की कीमत 70 रूपये कुल कीमती 3500/- रूपये की, दो कागज के कार्टून में अंग्रेजी शराब जीनियस व्हिस्की कंपनी की 99 नग प्रत्येक 180 ML शराब प्रत्येक की कीमत 130 रूपये कुल कीमती 12870/-रूपये की, 02 कागज के कार्टून में अंग्रेजी शराब ब्लूचिप कंपनी की 97 नग प्रत्येक 180 ML शराब प्रत्येक की कीमत 130 रूपये कुल कीमती 12610/- रूपये की तथा 09 कागज के कार्टून में अंग्रेजी शराब बीयर पावर 10000 कंपनी की 216 नग प्रत्येक 500 ML शराब प्रत्येक की कीमत 120 रूपये कुल कीमती 25920/- रूपये की कुल देशी/अंग्रेजी शराब 152 लीटर 280 ML कुल कीमती 54,900/- रूपये का एवं एक बोलेरो वाहन क्रमांक MP 18 T 3186 कीमती 8,00,000 को मौके से जप्त किया गया। वाहन बोलेरो क्रमांक MP 18 T 3186 के फरार आरोपी चालक का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का दंडनीय पाये जाने से अपराध क्रमांक 91/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान फरार आरोपी चालक दिनेश सिंह मार्को पिता रामकृपाल सिंह मार्को उम्र 47 साल निवासी करनपठार की पता तलाश की जाकर 24 घंटे अंदर दिनांक 09/05/2025 गिरफ्तार किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के मार्गदर्शन एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पुष्पराजगढ़ निर्देशन पर निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार बरकरे, उपनिरीक्षक लियाकत अली, सउनि दीपचन्द बर्मन, आर. 245 छोटेलाल साहू, आर. 267 दुर्गेश सिन्द्राम का महत्वपूर्ण भूमिका रही।