राजघाट बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं  ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के राजघाट गंगातट पर बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद विधिवत पूजा-अर्चना की और दान दक्षिणा देकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान मां गंगा के जयकारों से गंगाघाट गूंज उठा।
सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा पर ब्रह्म मुहुर्त के साथ ही सुबह करीब चार बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा के तट पर उमडन शुरू हो गई। सुबह से आरंभ हुआ स्नान का सिलसिला देर शाम तक चला। भक्तों ने मां गंगा के जयघोष के साथ आस्था की डुबकी लगाई। जिसके बाद विधिवत रूप से मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना की। सूर्य को अर्घ्य देकर ब्राह्मणों और जरूरतमंदों को दान दिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने आटा, चावल, उड़द, गुड़, वस्त्र आदि का दान किया। श्रद्धानुसार दक्षिणा देकर पुण्य लाभ अर्जित किया। ब्राह्मण योगेंद्र शर्मा ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा गौतम बुद्ध की जयंती के तौर पर मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान पुण्यकारी माना गया है। इस दिन गंगा स्नान के बाद गंगा तट पर ही पूजा-अर्चना और दान धर्म करने का विशेष महत्व है।
वही कोतवाल अखिलेश प्रधान व बबराला चौकी प्रभारी विशाल शर्मा सहित भारी पुलिस बल के साथ गोताखोर तैनात रहे। जिसमें चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रही ।मां गंगा के जयकारों से गंगाघाट गूंजवान रहा।

Leave a Reply