राजकीय महाविद्यालय, उकलाना में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का हुआ आयोजित*

*


हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा)
शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय, उकलाना में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत प्राचार्य वीना शर्मा ने शिरकत की | डॉक्टर एमपी शर्मा , सेवानिवृत्त प्रोफेसर जाट महाविद्यालय, हिसार से और कुमारी सायुज्या शर्मा अतिथि के रूप में महाविद्यालय में पहुंचे| प्राचार्य सुंदर सिंह ढांडा ने सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की तथा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय में समय-समय पर होना चाहिए, इससे विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा उभरकर बहार आती है। इसके माध्यम से प्राध्यापक भी विद्यार्थियों में छुपी हुई प्रतिभा को ओर निखार कर उसे एक ऐसे मंच पर ले जाते हैं जिससे विद्यार्थी का पूरे समाज में नाम रोशन होता है तथा इससे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रेरणा मिलती है |

निर्णायक की भूमिका राजकीय महाविद्यालय बरवाला से आए प्रोफेसर रेखा सलूजा, अतुल जैन, अनूप ढांडा, नीतू , विकास और रामविलास ने अदा की| प्राचार्य एस0एस0 ढांडा ने निर्णायक मंडल की टीम का धन्यवाद व्यक्त किया | मंच का संचालन रविंद्र कुमार व डॉ0 अमित कुमार ने किया|

प्राचार्य एस एस ढांडा द्वारा प्रतिभा खोज की विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए तथा मुख्य अतिथि श्रीमती वीना शर्मा द्वारा सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार से हैं – मेहंदी प्रतियोगिता में निशा प्रथम, किरण द्वितीय, संध्या तृतीय , कविता प्रतियोगिता में शालू प्रथम, राधा बंसल द्वितीय जसप्रीत तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में शालू प्रथम पुष्पा द्वितीय, रंगोली प्रतियोगिता में प्रीति प्रथम, ज्योति द्वितीय, नीलम तृतीय, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में नीलम प्रथम, पूजा द्वितीय, ज्योति तृतीय, पेंटिंग प्रतियोगिता में शालू प्रथम, संजू द्वितीय, अजय कुमार तृतीय एकल नृत्य प्रतियोगिता में मोनिका प्रथम, सुमित्रा ने द्वितीय दीपक तृतीय , सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में गुरमीत ग्रुप प्रथम सुमन ग्रुप द्वितीय, विक्रम ग्रुप तृतीय ,सोलो गायन प्रतियोगिता में पारुल प्रथम, रमनदीप द्वितीय प्रियंका तृतीय स्थान पर, डुअल नृत्य प्रतियोगिता में त्रिवेणी और किरण ने प्रथम, सुमित और सुमन ने द्वितीय ,सनी ढोल और प्रोमिला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| प्राचार्य ने महाविद्यालय परिवार का , मुख्य अतिथियों का और बाहर से आए सभी दर्शकों के सहयोग से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न करवाने पर आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर डॉ अंजू, डॉ0 तनुजा डॉ0 सुरीना, नरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार , संदीप , सोमबीर, प्रदीप, दारा सिंह, अश्वनी ,कमल और सतबीर सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे|