राजमंहत राजेश्वर भार्गव ने माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर लिया क्षेत्रवासियों के लिए आशीर्वाद,,,



,
समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र में गौरी गौरा पूजा में ग्राम पंचायत खपरी पहुंच कर राजमहंत राजेश्वर भार्गव जिला पंचायत सभापति बिलासपुर, सरपंच हीराराम पटेल,रमेश मरावी, चरण मरावी ,नारायण पटेल, लव कुमार गोंड लहुर पटेल, सुभाष टंडन, कृष्ण कुर्रे धीरिज पटेल, जनपद सदस्य फुलेश्वर साहू एवं समस्त ग्राम वासी के उपस्तिथि में गौरी गौरा की पूजा अर्चना एवं ग्राम लोहाराबोर में मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। दीपावली पर माता लक्ष्मी व नारायण की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से चिर धन धान्य की प्राप्ति होती है। शास्त्रों के अनुसार कार्तिक अमावस्या के दिन ही समुद्र मंथन के दौरान लक्ष्मी जी प्रकट हुई थी। कार्तिक अमावस्या की रात माता लक्ष्मी पृथ्वी पर भम्रण करती हैं और भक्तों पर कृपा बरसाती हैं।