राजनगर पुलिस ने बकरी चोर दो अभियुक्तों को भेजा जेल।

रविकांत गोप,समाज जागरण प्रखंड संवाददाता राजनगर(सरायकेला)झारखंड

राजनगर :- राजनगर पुलिस ने शनिवार को दो बकरी चोर जमशेदपुर मानगो जवाहर नगर निवासी मोहम्मद तोहिद एवं आशिफ अलि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार बीते 29 जुन की सुबह कार संख्या जेएच 05 एएच 9635 से चार बकरियों को लेकर चाईबासा से जमशेदपुर की ओर जा रहे थे. लोगों को जैसे ही भनक लगी तो केशारगाड़िया गांव के पास कार रोकने का प्रयास किया मगर कार नहीं रोकने पर कार को पीछा करते हुए राघुनाथपुर गांव के पास गुस्से से ग्रामीणों ने कार पर पत्थर फेंका. जिससे कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराया. कार दुर्घटना के बाद बकरी चोर भाग नहीं सका तथा ग्रामीणों ने दोनों चोर को पकड़ लिया और पुलिस हवाले कर दिया था. पुलिस ने दोनों बकरी चोर से काफी गहन से पुछ ताछ के बाद दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया और शनिवार को जेल भेज दिया.