राज्य स्तरीय समूह गायन में सेजेस चकरभाठा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

चकरभाटा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट के अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतियोगिता में बिलासपुर संभाग का प्रतिनिधित्व कर रहे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चकरभाठा के बच्चों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ‘समूह गायन बालिका जूनियर’ ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर पूरे संभाग का नाम रोशन किया है। ज्ञात हो कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के विद्यालयों का सांस्कृतिक प्रतियोगिता जिला स्तर पर दिनांक 14-10-22 को संपन्न हुआ था जिसमें सेजेस चकरभाठा ने ‘समूह गायन बालिका ‘पर प्रथम स्थान हासिल किया था !द्वितीय चरण संभाग स्तर पर दिनांक 17-10-22 को संपन्न हुआ इसके साथ ही सेजेस चकरभाठा ने प्रथम स्थान हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि दिनांक 09-11-22 को रायपुर में संपन्न हुआ जिस के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय टेकाम रहे । बिलासपुर संभाग का नेतृत्व कर रहे से चकरभाठा के समूह गायन बालिका ने यहां भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। स्कूल की प्राचार्य रीना राहा के नेतृत्व में एवं संगीत के महारथ शिक्षक श्री शैलेश पातूरवार एवं सहयोगी शिक्षक गार्गी सेन पात्रा के कुशल निर्देशन में समूह गायन बालिका जूनियर -छात्रा , अर्पिता ध्रुव, श्रेया कौशिक, डाली नवरंग, नमिता कौशिक,वंदना कौशिक, एवं वादन में सहयोगी छात्र एनोस कुमार एवं सिद्धांत शर्मा की टीम ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल के साथ ही साथ पूरे पूरे संभाग का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया।
इस टीम की उपलब्धि पर स्कूल प्रांगण में प्राचार्य रीना राहा द्वारा उक्त छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शैलेश पातूरवार को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माध्यमिक शाला प्रधान पाठिका गरिमा साहनी, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक मुबश्शिर अहमद, शिक्षक आशुतोष पांडेय , मयूरिका पांडेय, नेहा पांडेय, सविता राय, मीनाक्षी शर्मा, आशा देवांगन, माधुरी कश्यप ,नेमा श्री गुप्ता, श्वेता बीबे, क्रिस्टीना जॉन्स, आकांक्षा मिश्रा ,मोनिका वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।