भाई की कलाई पर बहनों ने बांधा प्यार का बंधन, उल्लास और परंपरागत तरीके से मनाया गया पर्व



अभय कुमार मिश्रा,दैनिक समाज जागरण, प्रखंड संवाददाता, आदित्यपुर

सरायकेला खरसावां (झारखंड) 31 अगस्त 2023:–भाइयों ने परंपरा अनुसार बहनों की रक्षा का संकल्प लिया और उपहार देकर खुशियां साझा की। राखी बंधवाने के बाद भाई बहनों ने सोशल मीडिया पर स्टेट्स शेयर किया। इस अवसर पर घरों में तरह-तरह के व्यंजन भी बनाए गए। भाइयों को राखी बांधने के लिए बहुत सी बहनें मायके से भी आई,और कई भाईयो ने भी अपने बहन के घर जाकर राखी बांध कर त्योहार को मनाया।

भाई-बहन के अटूट स्नेह का पर्व रक्षाबंधन गुरुवार को उल्लास और परंपरागत तरीके से मनाया गया। इस बार रक्षाबंधन पर दिनभर भद्रा होने के कारण बहनों को राखी बांधने लिए रात 8:58 तक शुभ मुहूर्त का इंतजार करना पड़ा। इस बीच तमाम बहनों ने पूर्णिमा लगने के बाद सुबह 10.12 बजे के बाद ही भाइयों को राखी बांधनी शुरू कर दी।दरअसल इस वर्ष बुधवार की सुबह 10.12 बजे से पूर्णिमा शुरू हुई, लेकिन इसी समय भद्रा भी लग गया, जो रात 8.58 बजे तक रहा।