कदवा में आयोजित रामधुनी संकीर्तन का समापन,किया मुर्ति विसर्जन ।

ढोलबज्जा:—समाज जागरण /पुरुषोत्तम ठाकुर । लगातार कई दिनों से चल रहे खैरपुर कदवा पंचायत के बिंदटोली कदवा में आयोजित श्रीश्री 108 रामधुन संकीर्तन हो रहा था ।जिसका समापन समारोह आज हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत 251 कलश जलभर कर किया गया था ।जिसमें कई गाँव के लोगों ने भाग लिया ।उसके बाद लगातार 56 घंटा तक अष्टजाम चला जिसका आज समापन हो गया. यज्ञ समापन के बाद वहां स्थापित विभिन्न देवी देवताओं के प्रतिमा व कलश को 251 कन्याओं के द्वारा कलशयात्रा के साथ बालू घाट के समीप पहुंच कर कोसी नदी में विसर्जन कर दिया गया।.कोसी नदी तक विसर्जन जुलूस काफी आकर्षक था ।डीजे बाजा ,बैंड बाजा के साथ विसर्जन जुलूस घाट तक पहुंचा और प्रतिमा की आरती कर विसर्जित किया । जहां शांति माहौल को लेकर बिंदटोली कदवा के सैकड़ों ग्रामीणों लोग मौजूद थे.।