सीएमओ व जिला अधिकारी के सभी आदेश हवा हवाई एसीएमओ सुरेंद्र शाही ने की कागजों पर झूठी कार्रवाई
दैनिक समाज जागरण गौतम सिंह चौहान
रामपुर मथुरा (सीतापुर)
जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला रामपुर मथुरा में झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ सी आ गई है जिसकी शिकायत कई बार क्षेत्रीय लोगों ने आईजीआरएस के माध्यम से सीएमओ
महोदया तक पहुंचाई पर कोई कार्रवाई अधिकारियों के द्वारा नहीं की गई और कार्रवाई की भी गई तो 24 घंटे के अंदर वही हॉस्पिटल पुनः खोल दिए गए कार्यवाही करने के लिए सीतापुर से चलकर आए सुरेंद्र शाही ने कई हॉस्पिटलों पर छापा मारा पर कार्रवाई के नाम पर झूठी नोटिस जारी करके चले गए और तीन दिवस में सीएमओ ऑफिस सीतापुर झोलाछाप डॉक्टरों को बुलाया आपको बता दें कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटल के नाम कुछ इस प्रकार डॉ धर्मेंद्र मौर्य जो अपने आप को हड्डी रोग विशेषज्ञ बताते हैं/और रामपुर मथुरा ने डॉक्टर सोहन लाल गौतम/डॉक्टर दिनेश यादव सिहाला जो जच्चा बच्चा केंद्र चलाते हैं/डॉक्टर अमित सर्मा कालिकन चौराहा जो क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर हाई लेवल पर चलाते हैं/ डॉ वीरेंद्र कालिकन चौराहा/अनिल वर्मा मेडिकल स्टोर कालिकन चौराहा/ डॉक्टर जगजीवन जो बल्दी पुरवा में जच्चा बच्चा केंद्र चलाते हैं और वह जच्चा बच्चा केंद्र रजनी के द्वारा चलाया जाता है और रजनी रामपुर मथुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा के पद पर कार्यरत भी हैं/और डॉक्टर नंदलाल गुप्ता बांसुरा जो जच्चा बच्चा केंद्र एवं हाई लेवल पर बड़ा हॉस्पिटल भी चलाते हैं/डॉक्टर सोनी के द्वारा बांसुरा घाट पर पुल के नीचे जच्चा जच्चा बच्चा केंद्र चलाया जा रहा है/और इसी प्रकार से भगवतीपुर में भी साईं पॉलीक्लिनिक के नाम से जच्चा बच्चा केंद्र चलता है जो डॉक्टर सुमन के द्वारा चलाया जाता है पर अभी तक इन झोलाछाप डॉक्टरों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई जांच के लिए अधिकारी गए और फर्जी नोटिस देकर चले गए और तीन कार्य दिवस में उनको सीतापुर सीएमओ ऑफिस बुलाया गया इसीलिए कहना पड़ रहा है कि यह क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टर अधिकारियों के कमाई का जरिया भी बने हुए नजर आ रहे हैं आखिरकार इन झोलाछाप डॉक्टरों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती
(बॉक्स)