जाँजगीर ज़िला का पामगढ़ पटवारी संघ का तहसील अध्यक्ष रंजित बनर्जी सस्पेंड,,,जाँजगीर ज़िला के पामगढ़ तहसील में हुई बड़ी कार्यवाही

समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख

जांजगीर चाम्पा/बिलासपुर। पति पत्नी पटवारी को एक साथ कलेक्टर ने किया निलम्बित। जाँजगीर के पामगढ़ तहसील में पोस्टेड पति पत्नी पटवारी रंजित बनर्जी और श्रद्धा बनर्जी को जाँजगीर कलेक्टर ने एक साथ किया सस्पेंड और विभागीय जाँच बैठाने का दिया आदेश। पामगढ़ तहसील के पांडेय जी की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है। मामला यह है कि दोनों पति पत्नी ने पामगढ़ तहसील में पदस्थापना के दौरान पड़ती ज़मीनों के फर्जी गिरदावरी करके रक़बा में धान चढ़ाकर समर्थन मूल्य में धान बिकवाकर शासन को लाखों रूपया का आर्थिक हानि पहुँचाया था। वास्तव में यह मामला एसीबी ईओडब्ल्यू का मामला था लेकिन कलेक्टर ने सस्पेंड करके ख़ानापूर्ति कर दिया। जबकि इस मामले में तहसीलदार पामगढ़ को शासन को आर्थिक क्षति पहुँचाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाना था ताकि प्रदेश के समस्त पटवारियों को ऐसा फ़र्जीवाडा करने के पहले दस बार सोचना पड़े। पटवारी संघ में हड़कंप मचा हुआ है। पामगढ़ तहसील पटवारी संघ का अध्यक्ष ही सस्पेंड हो गया। मतलब की क़ानून के आगे किसी का नहीं चलता। यह तो कम से कम कलेक्टर जाँजगीर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बता दिया।दरसल यह मामला पुराना है लेकिन इसे दबाया जा रहा था और इसके बारे में जब पामगढ़ एसडीएम को फोन किया गया तो उन्होंने फ़ोन तो नहीं उठाया जबकि एडीएम एसपी वैध से पूछा गया तो उन्होंने तुरंत ही बताया की कलेक्टर के निर्देश कार्रवाई हुई है।