राष्ट्रीय योगी सेना ने किया बैठक, संगठन मे नियुक्ति और पद्दोन्नति पर हुई चर्चा।

नोए़डा समाज जागरण डेस्क

नोएडा सेक्टर 45 स्थित सदरपुर के पिज्जा ग्रीड में योगी सेना के द्वारा महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे वर्तमान समय में देश प्रदेश के हालात पर विशेष ध्यान आकर्षण किया गया। इसके अलवा संगठन मे विस्तार के साथ-साथ नियुक्ति और संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं का योगदान को देखते हुए उनका पदोन्नति पर चर्चा हुई। बैठक में सनातन धर्म और हिंदुत्व के विषय भी मुख्य मुद्दा रहा।

बैठक में अतिक अहमद के हत्या या वध भी चर्चा का विषय बना। इसके साथ ही एक विशेष समाज के द्वारा अतिक अहमद के वध को शहीद का दर्जा देने की अपील को लेकर श्री धनश्याम कुमार सिंह नें कहा कि अतिक अहमद का हत्या नही बल्कि उसका वध किया गया है। हत्या तो अतिक अहमद और उसके गुर्गे ने न जाने कितने मासूमों का किया जिसका परिणाम उसे वध के रूप मे प्राप्त हुआ है। वह एक आतातायी था जिसका अंत तो होना ही था।

आज के इस बैठक में श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत- नगर अध्यक्ष राष्ट्रीय योगी सेना, श्री घनश्याम कुमार सिंह – जिला अध्यक्ष, युवा मोर्चा-राष्ट्रीय योगी सेना, श्री रंजीत तीवारी-कोषाध्यक्ष, श्री भूतनाथ सिंह-संगठन मंत्री, श्री धीरेन तोमर- वरिष्ठ समाजसेवी, श्री रमण झा- जिला मिडीया प्रभारी, श्रीमती सुनीता सिंह – जिला प्रभारी, महिला मोर्चा, श्रीमती रूपा गुप्ता- मंत्री महिला मोर्चा श्रीमती रचना गुप्ता- नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा, श्रीमती संगीता गुप्ता- उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, श्रीमती लक्ष्मी पटवाल- महामंत्री महिला मोर्चा, श्री मोहन पटवाल- उपाध्यक्ष, श्री सूरज गुप्ता- नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा।

  • *ठंड के मद्देनज़र लायंस क्लब, लखीसराय द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित*
    आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार सिंह का रहा अहम् योगदान* *सरफ़राज़ आलम* लखीसराय! लायंस क्लब, लखीसराय द्वारा सामाजिक सेवा के तहत आज एक विशेष कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किऊल स्टेशन के समीप झुग्गी झोपड़ियों में किया गया। यह कार्यक्रम ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम…
  • लखीसराय पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, जिले के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक*
    डीएम मिथिलेश मिश्र ने मंत्री का किया स्वागत* *सरफ़राज़ आलम* लखीसराय!बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक लखीसराय समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में की गई। सर्वप्रथम बैठक की विधिवत शुरुआत मंत्री श्रवण कुमार एवं मंचासीन पदाधिकारीयों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।तदोपरांत विभिन्न योजना यथा,  आवास योजना, मनरेगा…
  • *पुलिस दविश के कारण लखीसराय जिले के टॉप टेन अपराधी सचिन कुमार ने किया आत्मसमर्पण*
    *सरफ़राज़ आलम* लखीसराय! पुलिस दबिश के कारण लखीसराय जिले के टॉप टेन अपराधी सचिन कुमार ने आज न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है!पिछले महीने अपराधी सचिन कुमार के घर की कुर्की जप्ती की गई थी और लगातार रामगढ़चौक थाना की पुलिस के द्वारा दबिश बनाई जा रही थी! टॉप 10 अपराधी पर एक युवक की…
  • कार दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं
    समाज जागरण मनोज कुमार साह (गोड्डा): मेहरमा-महागामा एनएच 133 पर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत डोय के नजदीक शनिवार को एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे गड्ढे में जा गिरा।इसमें कोई हताहत तो पही हुआ। चालक और उस पर सवार दो महिला को मामूली चोटे आई। कार मलिक स्वंय चला रहे थे। जिन्होंने अपनी सूझबूझ…
  • मोबाइल पर विवाहिता को परेशान करने वाले पर मुकदमा दर्ज
    समाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर (वाराणसी )जंसा थाने में थाना क्षेत्र के खमौवना सत्तनपुर गांव निवासी विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रिंस पटेल पुत्र विजय बहादुर निवासी महगीपुर के खिलाफधारा 351.378.2: के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।।इसके पहले विवाहिता ने पुलिस में दी गई तहरीर में लिखा है कि आरोपी उसके…