( सुघर सिंह सैफई)
इटावा। इटावा में आगरा कानपुर हाईवे पर सीओ ट्रैफिक आयुषी सिंह व यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने हाईवे पर स्पीड से चलने वाले 6 वाहनों का चालान कर 12000 का जुर्माना किया है। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं की बजह से एसएसपी के आदेश पर अब रोज इसी तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।
कल गुरुवार को एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति से चलने वाले वाहनों पर कार्यवाही हेतु सीओ ट्रैफिक आयुषी सिंह व यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ट्रैफिक पुलिस की टीम के साथ आगरा कानपुर हाइवे पर स्पीड रडार गन से ओवरस्पीड में 6 कार का चालान किया गया।
इटावा पुलिस का लक्ष्य वाहनों की गति को कम कर सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाना है। स्पीड रडार गन से दूर से वाहन की रफ्तार को कैच कर तय सीमा से अधिक स्पीड होने पर पास आने पर चालान की कार्रवाई कर दी जाती है, इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी । यातायात नियमों का उल्लंघन कर तेज गति से आ रहे वाहनो पर इटावा पुलिस द्वारा चालान की कार्यवाही की जायेगी ।

