
जनपद उन्नाव की ब्लाक सुमेरपुर की ग्राम पंचायत दूबेपुर का मामला है जहा पति कोटेदार है और पत्नी ग्राम प्रधान ।दोनो की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पूरे पंचायत में सरकार की हर योजनाओं की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।अभी ताजा मामला सामने आया जहा पति कोटेदार रामचंद्र द्वारा प्रत्येक यूनिट पर 2 किलो की खुले आम घटतौली कर रहा है। जिसका ग्रामीणों ने कई बार विरोध किया।तो कोटेदार की पत्नी रेखा जो मौजूदा ग्राम प्रधान है।उनका खुले आम साफ साफ कहना है। जो मिल रहा है चुपचाप ले लो वरना जहा मन हो वहा चले जाओ हम किसी से नही डरते।लोगो को धमकाते हुवे ग्राम प्रधान रेखा का कहना है की मेरा दिमाग खराब करोगे तो राशन कार्ड से नाम कटवा देंगे मेरा कुछ कर नही पाओगे। जब ऊपर से ही राशन कम मिलता है तो हम क्या करे हम भी कम राशन देंगे।
जिसपर उसी ग्राम पंचायत की निवासी बिंदादीन ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज किया।जिसपर उपजिलाधिकारी ने कोटेदार तथा प्रधान के खिलाफ नोटिस जारी किया।