पटना के पालीगंज में किया गया रवि महोत्सव का आयोजन

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ सोमवार को पटना जिला के पालीगंज स्थित ई किसान भवन में रवि महोत्सव 2024-2025 का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार इलाके के सभी उपजाऊ खेतो में खरीफ फसलें तैयार हो चुकी है। इसके बाद उन खेतो में रवि फसलों की पौधे लगाई जाएगी। जिसे देखते हुए किसानों को जागरूक करने तथा कृषि से किसानों की आय में बृद्धि करने को लेकर सोमवार को पटना जिले के पालीगंज बाजार स्थित ई किसान भवन में रवि महोत्सव 2024-2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आत्मा के पटना जिला उप परियोजना निदेशक बिजेंद्र मनी ने बिधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता पालीगंज प्रखण्ड बीटीएम अमित कुमार सिंह तथा संचालन लेखपाल धनंजय कुमार सिंह ने किया। मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कृषि बैज्ञानिक डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि रवि फसलों का सही उत्पादन कर किसान अपने आय को दुगुनी कर सकते है। वही उन्होंने रवि फसलों का सही उत्पादन के लिए कई टिप्स दिया। साथ ही खेतो की मिटी जांच के अनुसार सही बीजो का चयन सहित खेतो में लगाने के लिए उन्नत किस्म के बीजो के बारे में जानकारी दिया।
मौके पर आत्मा में पटना जिला उप परियोजना निदेशक बिजेंद्र मनी, पालीगंज प्रखण्ड बीटीएम अमित कुमार सिंह, कृषि बैज्ञानिक डॉ. प्रभात कुमार, लेखपाल धनन्जय कुमार सिंह, प्रखण्ड उदान पदाधिकारी मुन्ना कुमार, आर ओ अंजली रानी, प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अनिल सिन्हा, जीविका एलएचस यूसुफ सिद्दीकी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक अमित कुमार सिंह तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर धनन्जय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply