कमल सिंह लोधा
दैनिक समाज जागरण
छाबड़ा – रविवार को संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों के द्वारा विशाल सत्संग समागम का आयोजन राज मैरिज गार्डन मोतीपुरा चौकी में एलईडी टीवी के माध्यम किया गया | बड़ी संख्या में श्रद्धालु संत जी के प्रवचन सुनने के लिए पहुंचे | यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया गया | इस विशाल सत्संग में सृष्टि की रचना कैसे हुई ? श्री ब्रह्मा जी, श्री विष्णु जी और श्री महेशजी के माता- पिता कौन है ? पूर्ण संत की क्या पहचान होती है ? इन सब प्रश्नों की जानकारी शास्त्रों से प्रमाणित करके बताई गई | संत रामपाल जी महाराज ने सत्संग में बताया है कि शास्त्रों के अनुकूल भक्ति करनी चाहिए। जो शास्त्र अनुकूल भक्ति नहीं करते उनकी गति नहीं होती। सत्संग के बाद इंटरव्यू भी दिखाए गए जिसमें तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेने के बाद अनुयायियों को क्या-क्या लाभ हुए। सत्संग में चाय बिस्किट प्रसाद की व्यवस्था भी की गई। ।
सत्संग में उपस्थित सेवादारों ने बताया है कि तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का उद्देश्य आध्यात्मिक से परिचित करा कर लोगों के जीवन का कल्याण करना है। ज्ञान प्रचार के माध्यम से समाज में फैले भ्रष्टाचार, दहेज-प्रथा,कन्या भ्रूण हत्या, रिश्वतखोरी और अन्य बुराइयों को समाप्त कर रहे हैं।