रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट डाक करने को मुख्य डाक घर पहुंचे

जसवंतनगर नगर उप डाक घर में है समस्या

सुशील कुमार ब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण इटावा
जसवंतनगर,इटावा। रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट डाक भेजनी है तो बाजार के उप डाकघर में नहीं बल्कि रेलमंडी स्थित मुख्य डाकघर में जाइए। क्योंकि बाजार में स्थित उप डाकघर में रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट सेवाएं नागरिकों को मयस्सर नहीं हो रही हैं।
नगर के तमाम नागरिकों का कहना है कि रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट के लिए जब वह बाजार वाले उप डाकघर में जाते हैं तो वहां तैनात स्टाफ द्वारा बताया जाता है कि अभी सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम है तो कभी स्टाफ कम है आप अपने लिफाफे छोड़ जाइए रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट करवा दी जाएगी अगले दिन पर्ची ले जाना ऐसी बातें वहां अक्सर देखने सुनने को मिलती हैं। हद तो तब हो गई जब हमारे संवाददाता ने वहां स्वयं इस बात की तहकीकात की तो वहां तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर ने अपना नाम भी नहीं बताया और कहा कि तकनीकी समस्या के कारण पिछले कई दिनों से रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट की सेवाएं बंद चल रही हैं इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है आपको बताने से क्या फायदा।
इस दौरान कई लोग अपने रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट कराने पहुंचे जो काफी देर परेशान रहे। उनका कहना था कि ग्रामीण क्षेत्र के शाखा डाकघर तो वैसे भी अब रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट नहीं लेते हैं जब यहां नगर में रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट करने आते हैं तो यहां भी तकनीकी समस्या बताकर 2 किलोमीटर दूर रेलमंडी स्थित मुख्य डाकघर पर जाने के लिए मजबूर कर दिया जाता है।
समाजसेवी प्रेम कुमार शाक्य का कहना है कि बाजार के इस उप डाकघर में शायद ही कभी रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट होती हैं वहां तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर का व्यवहार भी अच्छा नहीं है। अधिकांशतः जानबूझकर लोगों को टरका दिया जाता है। अब सवाल यह उठता है कि नगर का यह डाकघर क्या सिर्फ बीमा प्लान व डिपॉजिट इत्यादि के लिए ही रह गया है रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट जैसे महत्वपूर्ण कार्य को लेकर आम नागरिकों को कब तक परेशान किया जाएगा।
सब पोस्टमास्टर के रूप में कार्यरत बताने वाले हरगोविंद सिंह का कहना था कि कोई तकनीकी समस्या पिछले आठ दिनों से चल रही है उन्होंने खुद भी अपनी विभागीय रजिस्ट्री डाक को रेलमंडी वाले मुख्य डाकघर से करवाया है।