रींवा-रांची मार्ग पर बस-कार की टक्कर मे एक की मौत, 6 घायल*

प्रयागराज महाकुम्भ स्नान कर लौट रहा था उड़ीसा परिवार

संवाददाता आनन्द कुमार।
दैनिक समाज जागरण

दुद्धी/ सोनभद्र। रीवा -रांची मार्ग पर सोमवार को विंढ़मगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव में विंढ़ मगंज की तरफ जा रही कार को विपरीत दिशा से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जिसमें अन्य 6 लोग घायल हो गए. घायलों को ग्राम प्रधान दिनेश यादव द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में उपचार के लिए भेज दिया गया. सभी घायलों को सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम अंसारी तीन डॉक्टरों के सहयोग से इलाज में जुट गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार उड़ीसा के राउरकेला कोयलनगर से श्रद्धालुओं का जत्था बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गया हुआ था. महाकुंभ स्नान के बाद सोमवार को सभी श्रद्धालु घर के लिए उड़ीसा वापस हो रहे थे. जैसे ही वह विंढ़मगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव के पास रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे, सामने से यात्रियों को लेकर आ रही बस से सीधी टक्कर हो गई. इससे जहां कार के परखच्चे उड़ गई, वहीं रक्तिम पुजारी 34 वर्ष पुत्र निमाई चरण पुजारी निवासी राउलकेला कोयलनगर उड़ीसा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी प्रियदर्शनी पात्रा 26 वर्ष और 2 वर्षीय पुत्र युवंशी पुजारी, नरेंद्र नाथ सत्यपति 55 वर्ष पुत्र विश्वनाथ सत्यपति, उनकी पत्नी वनिता सत्यापति, कविता पांडा 60 वर्ष पत्नी निमाई चरण, अनीता सवाई 55 वर्ष पत्नी अमन सवाई निवासी राऊरकेला कोयलनगर, गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद यहां मौके पर चीख-पुकार मच गई. वहीं लगभग आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा. इस दौरान वनिता सत्यपति, कविता पांडा, नरेंद्रनाथ सत्यपति, और अनीता सवाई की हालत ज्यादा गंभीर पाए जाने पर बेहतर उपचार के लिए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच -पड़ताल में जुट गई।

Leave a Reply