रेफरल अस्पताल कटोरिया के चिकित्सक दीपक भगत का निधन*

*
दैनिक समाज जागरण

ब्यूरो चीफ उमाकांत साह की रिपोर्ट

 कटोरिया रेफरल अस्पताल के सीनियर चिकित्सक डॉक्टर दीपक भगत का निधन इलाज के दौरान बेंगलुरु में हो गया। वे करीब एक महीने से वेंटिलेटर पर थे।  कुछ दिनों से वह कोमा में चले गए थे।उनके निधन की खबर से जिले भर के स्वास्थ्य महकमा के साथ-साथ कटोरिया प्रखंड के बुद्धिजीवी, व्यवसायियों, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों  में शोक की लहर दौड़ पड़ी है ।
वह बहुत मृदुभाषी, हंसमुख और अपने काम के प्रति सजग व्यक्ति थे।करीब 20 वर्षों से कटोरिया रेफरल अस्पताल में पदस्थापित थे। उनकी मौत की खबर से स्थानीय लोगों मै गहरी संवेदना है ।जानकारी के मुताबिक 22 अगस्त को कटोरिया रेफरल अस्पताल में ड्यूटी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक का दौरा पड़ा था। इसके बाद परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु के नारायण हृदयालय में भर्ती कराया था। अचानक उनका तबीयत गिरते गया और वे धीरे-धीरे कोमा में चले गए। और आज बुधवार को इलाज के दौरान अंतिम क्षण तक लड़ते लड़ते जंग हार अंतिम सांस ली, और दुनिया से चल बसे।
इस खबर से कटोरिया वासियों के अलावा रेफरल अस्पताल कटोरिया के प्रभारी चिकित्सक डॉ विनोद कुमार, डॉक्टर एस डी मंडल, डॉक्टर कृपासिंधु स्वास्थ्य प्रबंधक भरत भूषण चौधरी एवं चांदन अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक एके सिन्हा आदि चिकित्सक कर्मियों में गहरी संवेदना है। उनकी मौत की खबर पर स्थानीय विधायक ,सांसद, पूर्व विधायक ने शोक व्यक्त की है।