मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष उदय लखमानी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण।

दैनिक समाज जागरण संवादाता अभिषेक तिवारी

पाकुड़/आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन एवं माननीय ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर रविवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष उदय लखमानी ने कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ गोकुलपुर हटिया स्थित बाजार समिति का निरीक्षण किया। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष उदय लखमानी ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बाजार समिति में उपलब्ध सुविधाओं एवं मैदान को कार्यक्रम के लिए तैयार करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

जिलाध्यक्ष लखमानी ने कहा की यह कार्यक्रम पाकुड़ में ऐतिहासिक होगी मुख्यमंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री आने से लोगो में काफी खुशी है और उम्मीद है कि पाकुड़ जिला को बड़ा सौगात और तोहफा मिलेगा। जिला अध्यक्ष उदय लखमानी ने निरक्षण करते हुए कहा कि स्टेज काफी अच्छा है ग्राउंड गठबंधन के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों का बैठने की काफी बड़ी व्यवस्था है। मौके पर आलोक जॉय,पोल, सोनू आलम, कृष्णा यादव, इम्तियाज अंसारी, सलीम शेख आदि मौजूद थे।

  • मेहरमा में मां अन्नपूर्णा यज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ को लेकर निकली भव्य और आकर्षक कलश शोभायात्रा
    समाज जागरण मनोज कुमार साहगोड्डामेहरमा: चैती दुर्गा पूजा और रामनवमी के अवसर पर मेहरमा में आयोजित श्री श्री 108 विराट मां अन्नपूर्णा यज्ञ-प्रज्ञ-कम॔ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य व आकर्षक कलश शोभा यात्रा निकाली गई।जिसे सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन निरंजन कुमार सिन्हा व अन्य ने फीता काटकर रवाना…
  • कथा का मूल उद्देश्य समाज में संस्कारों और धर्म के प्रति आस्था को बढ़ावा देना- दिलीप कृष्ण भारद्वाज
    संवाददाता आदिवासी सुनील त्रिपाठी। दैनिक समाज जागरण चोपन/ सोनभद्र। काली मंदिर पर चल रहे श्रीराम कथा के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम की बाल लीलाओं का अद्भुत वर्णन सुना। अंतराष्ट्रीय कथा वाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी ने श्रीराम के जन्म से लेकर उनके बाल्यकाल की दिव्य घटनाओं का सजीव चित्रण किया। कथा के दौरान…
  • पुस्तैनी मकान पर कब्जा करने की नीयत से किया ध्वस्त, मुकदमा दर्ज
    समाज जागरण धनंजय मोदनवालपिंडरा।सिंधोरा थाना क्षेत्र के ओदार निवासी रामनिहोर पांडेय ने पुस्तैनी मकान को गिराने का आरोप लगाते हुए मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायापुलिस को दिए तहरीर में रामनिहोर पांडेय ने आरोप लगाया कि उसकी पुस्तैनी घर जो जर्जर था और गिर रहा…
  • थूक में सत्तू घोल रहा प्रबंधन
    ध्वस्त पुलिया के स्थान पर मिट्टी रेत की बोरियों से बना दिया रपटा फोटो 02 धनपुरी। सोहागपुर कोयलांचल प्रबंधन द्वारा थूक में सत्तू घोलने की कहावत को चरितार्थ करने का प्रयास किया जा रहा है। कैसे यह जानना जरूरी है- पहली बारिश से पूर्व में क्षतिग्रस्त पुल के बगल में आखिरकार कालरी प्रबंधन के द्वारा…
  • सड़क बनते ही निकल आए गड्ढे
    नगर पालिका द्वारा वार्ड के अंदर बनवाई जा रही सड़कों में गुणवत्ता का अभाव फोटो 02 धनपुरी। स्थानीय नगर प्रशासन द्वारा वार्ड नंबर 24/25 एवं अन्य वार्डों में सीमेंटेड रोड के ऊपर डामरीकृत सड़क बनाई गयी है। 4 दिन पहले रोड बनाईं गई है वाहन के निकलते ही जगह जगह से रोड में गढ्ढे दिखने…