ऐशसीसीएल की तर्ज पर कॉल इंडिया के नियमित एवं ठेका कर्मियों को दुर्घटना बीमा लाभ दिया जाए:रेड्डी

जमुना कॉलोनी।
अपेक्स जेसीसी सदस्य एवं कोल इंडिया के भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ नेता के लक्ष्मण रेड्डी ने
अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक कोल इंडिया लिमिटेड, रजरहाट कोलकाता से मांग की है कि सिंगरैनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) के तर्ज पर कोल इंडिया के नियमित व ठेका कर्मियों को दुर्घटना बीमा लाभ प्रदान किया जाए।विदित हो, कि हाल ही में सिंगरैनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों के लाभार्थ जीवन-बीमा योजना के अंतर्गत कुछ बैंकरों के साथ समझौता किया है, जिसके तहत प्रत्येक स्थायी कर्मचारी का एक करोड़ और प्रत्येक ठेका कर्मचारी का 40 लाख का दुर्घटना बीमा शून्य प्रीमियम के साथ किया जा रहा है।निश्चिततः सिंगरैनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) की उनके कर्मचारियों के हितार्थ की गई यह एक सराहनीय पहल है तथा इस प्रकार की व्यवस्था का अनुकरण कोल इंडिया और उसकी अनुषांगिक कंपनियों में भी बैंकरों से संपर्क स्थापित कर नियमित और ठेका कर्मचारियों के हितार्थ किया जा सकता है, जिससे कामगारों के मध्य उत्साह और उर्जा का एक नया संचार प्रवाहित होगा साथ ही यह निर्णय कोल इंडिया को एक नई दशा/दिशा प्रदान करने में मील का पत्थर भी साबित होगा। उक्त महत्वपूर्ण पहल हेतु आपके सकारात्मक निर्देश प्राप्त होंगे।