दैनिक समाज जागरण
हरदोई।विकास खंड बिलग्राम के ग्राम समजलपुर व मितमितपुर में भारत सरकार
द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा ने पहुंचकर सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
समजलपुर व मितमितपुर गांव पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के मुख्य अतिथि रहे सांडी नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष व श्रीमऊ भाजपा मंडल प्रभारी दिनेश चंद्र गुप्ता ने अन्नप्राशन संस्कार,गोद भराई कार्यक्रम,संपन्न कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विश्वकर्मा योजना,हर घर शौचालय योजना, ग्रामीण आवास योजना, भैंस पर केसीसी,सहित सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही कई अन्य योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी देते हुए भारत को 2047 में संकल्प राष्ट्र बनाने का प्रण लिया संकल्प यात्रा पंडाल में लगे चिकित्सक समूह द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। इस मौके पर मितमितपुर के प्रधान रामवीर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विजय शंकर द्विवेदी, मंडल संयोजक सांडी श्याम जी शर्मा,रामकिशोर मस्ताना,भूपेश द्विवेदी,अमित चौहान एवं बिलग्राम विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी, सचिव ,लेखपाल ,कानूनगो साहित भारी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे।