मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे वार्ड क्रमांक 13 के वाशिंदे

समाज जागरण
जितेंद्र शर्मा
उमरिया। नगर पालिका परिषद उमरिया लालपुर जमुनिया वार्ड नंबर 13 के वार्ड वासी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हैं किंतु नगर पालिका प्रशासन द्वारा मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु किसी भी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है जिसके कारण वार्ड के लोग परेशान हैं । नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका का गठन हुए लगभग ढाई वर्ष हो गए इन ढाई वर्षो में जमुनिया में आज तक ना एक भी नाली निर्माण का कार्य हुआ ना ही रोड निर्माण का कार्य हुआ सभी वार्डों में सिटी लाइट लग रही है यहां पर वह भी कार्य नहीं हो रहा है जबकि इस वार्ड में नाली और रोड की अत्यंत आवश्यकता है । वार्ड क्रमांक 13 में बीजेपी का पार्षद निर्वाचित हुआ है और नगर पालिका की अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी की है । कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बीजेपी की पार्षद होने के चलते वार्ड वासियों को जनहितैसी कार्य से दूर किया गया है । वार्ड क्रमांक 13 में साफ सफाई व्यवस्था भी थप्पड़ गई है यहां पर रेगुलर झाड़ू नहीं लगता है किसी भी प्रकार की साफ सफाई की कोई व्यवस्था नगर पालिका के द्वारा नहीं की जा रही है जगह-जगह कचरा का अंबार लगा हुआ है लोगों को द्वारा रास्ते में ही कचरा फेंका जाता है।