समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख
मल्हार। प्रदेश कांग्रेस कमेटी छ.ग. एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी के तत्वावधान में जिला पंचायत सभापति राजमहंत राजेश्वर भार्गव द्वारा गुरुवार को बकरकुदा जोन व मल्हार जोन में बूथ चलो अभियान हेतु बकरकुदा जोन के सरसेनी ग्राम व नगर पंचायत मल्हार जोन के सभी बूथ अध्यक्ष सेक्टर अध्यक्ष जोन अध्यक्ष एवम बूथ प्रभारियो की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई,
जिसमें हर दो बूथ में एक प्रभारी की नियुक्ति की गई है उनको यह निर्देश दिया गया की सभी प्रभारी अपने प्रभार बूथ में बैठक लेकर सूची का परीक्षण करेंगे एवम कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएंगे ,
बैठक को संबोधित करते हुए बूथ चलो अभियान प्रभारी राजेश्वर भार्गव ने कार्यकर्ताओं एवम प्रभारियों को हर बूथ में जाकर कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है एवम बूथ के कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी की शुरुवात करने निर्देश दिया,
बूथ चलो अभियान में कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं एवम प्रभारी की विशेष नजर है इसलिए प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा,माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी,प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी स्वयं ही बूथों में जाकर औचक निरीक्षण करेंगे,
बैठक में अभियान प्रभारी जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कैवर्त, जोन अध्यक्ष गणेशदत्त राजू तिवारी, सेक्टर प्रभारी रघुराज पान्डेय, रामहरि, सुभाष टंडन, रामफल भारद्वाज, दुर्गेश कैवर्त,सरसेनी सरपंच मालिक राम,अंगनलाल सोल्डे ,श्रवण निषाद, मोहन लाल सोल्डे,सहित समस्त जोन अध्यक्ष,सेक्टर अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष एवम बूथ प्रभारी गण उपस्थित थे।