राहुल कुमार, किशनगंज
शुक्रवार को जिला पदाधिकारी, किशनगंज की अध्यक्षता में “धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स” की समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। खरीफ विपणन मौसम 2023-24 अन्तर्गत इस जिले में कुल-58914.14 MT (54.83%) धान की अधिप्राप्ति हुई है। अधिप्राप्त किये गये धान के समतुल्य कुल-40061.62 MT फोर्टिफायड चावल के विरूद्ध कुल- 34626.25 MT (87.72%) फोर्टीफायड चावल निगम के संग्रहण केन्द्र पर जमा किया गया है।
जिला सहकारिता पदाधिकारी, किशनगंज को निदेश दिया गया कि अवशेष बचे सी०एम०आर० को अविलंब निगम के संग्रहण केन्द्र पर जमा कराना सुनिश्चित करेंगे, इसके किसी किस्म की लापरवाही होने पर संबंधित पदाधिकारी / कर्मी के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, किशनगंज को निदेश दिया गया कि निगम के संग्रहण केन्द्र पर जमा हो रहे सी०एम०आर० के भुगतान में अनावश्यक विलंब नहीं करेंगे।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी किशनगंज, जिला प्रबंधक रा०खा० निगम किशनगंज, जिला सहकारिता पदाधिकारी किशनगंज, सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक सी०एम०आर०, किशनगंज आदि उपस्थित थे।