ओबरा में रालोजद के अतिपिछड़ा स्वाभिमान सम्मेलन का हुआ आयोजन
दैनिक समाज जागरण
गौतम कुमार अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर
औरंगाबाद (बिहार)ओबरा प्रखंड के उच्च विद्यालय के मैदान में शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल के अतिपिछड़ा स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, बिहार प्रभारी सुभाष चंद्रवंशी, जिला अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी एवं अति पिछड़ा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष चंद्रवंशी एवं संचालक अति पिछड़ा जिला अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी ने किया। इस दौरान जदयू के दाउदनगर प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष अनिल चंद्रवंशी ने अपने समर्थको के साथ पार्टी से जुड़े। लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गरीब परिवार को विकास के रास्ते पर लाना है तो शिक्षा के साथ अति पिछड़ों का अधिकार स्थापित करना जरूरी है। अति पिछड़े समाज को आगे आने की आवश्यकता है। पार्टी आप लोगों को अधिकार दिलाएगा हमारा पार्टी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है। पिछड़ा समाज का बेटा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे जिसे भारत की जनता ने तय कर दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमने मंत्री रहते हुए हजारों बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में नामांकन कराया। हम सभी तय कर लिए हैं कि अति पिछड़ा समाज के बेटा को ही पुनः देश का नेतृत्वकर्ता बनाना है। एनडीए गठबंधन के साथ देश का चौतरफा विकास हो रहा है पर बिहार अभी भी पिछड़ा है। लालू एवं नीतीश की सरकार दोनों मिलकर 33 साल बिहार में राज किया नतीजा यह है कि बिहार को अभी भी गरीब राज्यों की श्रेणी में ही रखा गया है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार पूरी तरह चौपट हो चुकी है अपराधों का बोलबाला चरम सीमा पर है। आज देश में बिहार के मजदूरों के साथ घटना घट रही है। 33 वर्ष राज करने के बाद भी बिहार में लोगों को डराया जा रहा है, विकास के नाम पर जुमलेबाजी की जा रही है, विपक्षी लोग कुछ लोगों को देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ भ्रमित कर रहे हैं आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। अतः हमें मुखर होकर जवाब देना होगा विपक्षियों ने झूठ का प्रोपेगेंडा बना रखा है कि अगर प्रधानमंत्री पुनः देश का प्रधानमंत्री बनते हैं तो संविधान खतरे में रहेगा। एनडीए गठबंधन की सरकार देश एवं संविधान को बचाने में कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में जज की नियुक्ति के लिए खुला प्रतियोगिता होना चाहिए जिसका आवाज मैं लगातार उठा रहा हूं और आगे भी उठाता रहूंगा। मैं कभी भी अपने विचारधारा के साथ समझौता नहीं किया। इसलिए आप सभी अति पिछड़ा लोग हमारे पार्टी के हाथों को मजबूत करें। आपकी हक को दिलाने में पार्टी कदम से कदम मिलाकर आपके साथ रहेगी। आपके अधिकार से आपको वंचित नहीं किया जाएगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक मेहता, दांत चिकित्सक डॉ सुमन कुशवाहा, विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चंद्रभूषण वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव राम, चंदन चंद्रवंशी, योगेंद्र चौहान, निर्भय पासवान, प्रखंड अध्यक्ष महामाया ठाकुर, लोहा सिंह, हरेंद्र शर्मा के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।