दैनिक समाज जागरण
मोहम्मद कलीमुद्दीन,प्रखंड संवाददाता ,मुसाबनी
पूर्वी सिंहभूम (झारखंड),28जून 2023:-
धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के सोनाखुन गांव के समीप एनएच-18 फोरलेन पर बुधवार की शाम मारुति वैन तथा बाइक के बीच जोरदार भिडंत हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग एवं पुलिस की मदद से दोनों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ एसके झा ने जांच के बाद 30 वर्षीय गोविंद हांसदा को मृत घोषित कर दिया। मृतक ओडिशा के मयूरभंज जिले का रहने वाला है. जबकि उसका साथी मानसिंह टुडू (45) डुमरिया के रंगमटिया का रहने वाला है। इधर, गंभीर रूप से घायल मानसिंह को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा गया है।