अनुविभागीय अधिकारी के बगले के सामने चोरी की रेत से हो रहा सड़क निर्माण?

ठेकेदार की जगह अध्यक्ष के करीबी करा रहे सड़क निर्माण बना जन चर्चा का विषय
ब्योहारी। नगर परिषद ब्योहारी अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के बंगले के पास नगर परिषद द्वारा पीसीसी सड़क का निर्माण ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है, जंहा पर सभी जिम्मेदार अधिकारी निवास करते है और चंद दूरी पर ही थाना भी है। तो फिर सवाल यह उठता है कि क्या ठेकेदार द्वारा टेक्टर से रेत रात मे उक्त जगह पर चोरी छिपे गिरवाये जाने कि जानकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं थाना को नहीं है? जो लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगो द्वारा कहा जा रहा कि यदि कोई गरीब मकान बनवाने के लिये रेता टेक्टर से मंगवाता है तो उसे पकड़ लिया जाता है तो फिर सड़क निर्माण मे टेक्टर से गिराये जा रहे चोरी के रेत पर जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करने से परहेज क्यों कर रहे है। क्या गरीबो के लिये अलग और ठेकेदारो के लिये अलग क़ानून बना है। जिम्मेदार अधिकारियो का यह दोहरा वर्ताव लोगों के समझ से परे है।
घटिया एवं गुणवत्ताहीन हो रहा सड़क निर्माण –
नगर परिषद ब्योहारी अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्योहारी के बगले के पास नगर परिषद ब्योहारी द्वारा ठेकेदार के माध्यम से सड़क निर्माण कराया जा रहा है जो घटिया, गुणवत्ताहीन एवं स्टीमेट से हट कर कार्य कराये जाने की बात जानकारों के द्वारा बतायी जा रही है। सूत्रों की माने तो उक्त कार्य का ठेका जिसे मिला है उसके द्वारा न कराया जा कर ऑफ़ रिकार्ड अध्यक्ष के करीबी एवं रिस्तेदार द्वारा कराये जाने की बात बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि जिन लोगों द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है उन लोगों के द्वारा पूर्व मे जो निर्माण कराये गये है वो घटिया एवं स्टीमेट से हट कर कराये जाने के कारण जगह – जगह सड़क उखड़ गयी है। लोगों द्वारा कहा जा रहा की समय रहते यदि सीएमओ और उपयंत्री द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो इस निर्माण का भी वही हाल होगा जो अन्य सड़क निर्माण का हुआ जिसके लिये जांच करा कर कार्यवाही की मांग की गयी है।
इनका कहना है –
अभी व्ही सी चल रही है उपयंत्री से बात कर लो
अरुण श्रीवास्तव
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद ब्योहरी
उपयंत्री को फोन लगा कर उक्त संबंध मे बात करने का प्रयास किया गया किन्तु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।
इंद्रवेश यादव
उपयंत्री नगर परिषद ब्योहारी